उच्च शिक्षा मंत्री ने 60 लाख की लागत से बनी जल प्रयोगशाला का किया लोकार्पण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 जून 2018, 8:36 PM (IST)

राजसमंद/जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि आमजन को स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है और इस दिशा में हर स्तर पर योजनाबद्ध और प्रभावी प्रयासों पर बल दिया गया है।
माहेश्वरी ने शनिवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर साधना शिखर पहाड़ी पर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन के लोकार्पण अवसर पर यह बात कही। उच्च शिक्षा मंत्री ने पटि्टका का अनावरण कर प्रयोगशाला का विधिवत लोकार्पण किया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने प्रयोगशाला भवन का अवलोकन किया और जलीय जांच प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। माहेश्वरी ने प्रयोगशाला प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

कुल 60 लाख की लागत से बनी है प्रयोगशाला


ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी

उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा लोकार्पित इस जल प्रयोगशाला पर कुल 60 लाख रुपए की लागत आई है। इस प्रयोगशाला से गुणवत्तायुक्त पेयजल के लिए पानी की क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर द्वारा रासायनिक जांच की जा सकेगी। प्रयोगशाला से क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता युक्त पेयजल मिल सकेगा।


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां