डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सर्वस्व बलिदान किया : चन्द्रशेखर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 जून 2018, 3:56 PM (IST)

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, जयपुर में शनिवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के पुरोधा एवं संस्थापक रहे। उन्होंने भाजपा की नींव रखी। संसद में अपने भाषण में डॉ. मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं जम्मू-कश्मीर को भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। उन्होंने सर्वस्व बलिदान किया। आज उनकी पुण्यतिथि है। भाजपा उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चल रही है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि मुखर्जी द्वारा जनसंघ के समय से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने एवं सामाजिक जागरूकता के काफी कार्य किए गए। जनसंघ के समय जनता पार्टी को मजबूत करने में मुखर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, मुकेश चेलावत, मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे