निर्जला एकादशी आज : इन पांच उपायों से होगा आपका कायाकल्प....

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 जून 2018, 12:41 PM (IST)

आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इसे निर्जला एकादशी भी कहते हैं, साल में एक बार आता है। यहां तक कि स्कंद पुराण में भी इस एकादशी का उल्लेख है। आज एकादशी करने पर साल भर के सभी एकादशी का एकमुश्त फल मिलता है।

निर्जला एकादशी पर उपवास और पूजा पाठ का बड़ा पुण्य मिलता है। इस दिन किस किस तरह का अनुष्ठान करना चाहिए, यहां जानते हैं।

इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल डालक खीर का भोग लगाएं। इससे आपके घर में शांति का माहौल बनेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भगवान को पीले वस्त्र अर्पित करें साथ ही फल और अनाज का दान करें। इसके अलावा गरीब को तिल और कपड़े पैसे का दान करें। इस उपाय से आप घरेलू झगड़े से बचे रहेंगे।

भगवान विष्णु के अलावा इस दिन शिव मंदिर में भी भगवान का दर्शन करना चाहिए। साथ ही नारियल, बेलपत्र, सीताफल और सुपारी चढ़ाना न भूलें।


निर्जला एकादशी पर पीपल पर जल चढ़ाने का बड़ा महत्व है। ऐसा करने पर आप अगर कर्जदार हों तो कर्ज से जल्दी मुक्ति मिलेगी।

ये भी पढ़ें - ये 5 काम करने से होती हैं मां लक्ष्मी नाराज