सीएम की नाराजगी के बाद नोएडा सेक्टर 123 में नहीं हुआ कूड़ा डंप!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 जून 2018, 08:59 AM (IST)

नोएडा। नोएडा सेक्टर 123 के लोगों के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। सूत्रों से खबर मिली है कि नोएडा सेक्टर 123 में कूड़ा डंप नहीं किया जाएगा। गत दिवस यहां कूड़े का कोई ट्रक नहीं आया। गुरुवार को नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन से मुख्यमंत्री की मुलाक़ात हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री ने कूड़ा डंप पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। सीएम ने कहा कि कहने के बावजूद कूडे की समस्या का समाधान नहीं निकाला गया। शायद यही कारण है कि शुक्रवार को एक भी ट्रक कूडे का यहां नहीं आया।

यूं चला घटनाक्रम

सोमवार
को नोएडा के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने मुख्यमंत्री से सेक्टर 123 में कूड़ा डंप करने की शिकायत की थी।
मंगलवार को नोएडा विकास प्राधिकरण के CEO के साथ बैठक भी हुई। बात नहीं बनी।
गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ नोएडा विकास प्राधिकरण के CEO की बैठक हुई। इसमें कूड़ा डंप न करने के निर्देश दिए। सीएम ने रिहाइशी इलाक़े से दो किलोमीटर दूर डंपिंग ग्राउंड बनाने का निर्देश दिया।
शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 123 में बने डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप नहीं किया गया।

डंपिंग ग्राउंड का विरोध कर रही संघर्ष समिति का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड दो किलोमीटर दूर बने हर दिन हज़ारों लोग डंपिंग यार्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि डंपिंग यार्ड की वजह से पूरे इलाक़े में बदबू फैल रही है। इससे जीना मुहाल हो गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे