अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 जून 2018, 10:25 PM (IST)

करौली। जिला ओलंपिक संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे के अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इस दौरान विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर कर पुरस्कृत किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करौली नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह भरोसी लाल स्वर्णकार ने की। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अरुण सारस्वत ने बताया कि आयोजन के तहत हॉकी, कबड्डी, वॉलीबाल सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। शनिवार को ओलंपिक दिवस के अवसर पर स्टेडियम से सुबह रन फॉर ओलंपिक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों सहित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान




ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह