मुफ्ती सरकार जम्मू-कश्मीर की अब तक की सबसे खराब सरकार : बीजेपी नेता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 जून 2018, 9:50 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी लाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि महबूबा मुफ्ती की सरकार राज्य में अब तक की सबसे खराब सरकार थी और अगर उनकी पार्टी इस सरकार से अपना समर्थन वापस नहीं लेती तो और नुकसान उठाना पड़ता।



सिंह ने कहा कि रमजान के मौके पर एकतरफा सीजफायर की घोषणा सबसे बड़ी भूल थी। इससे आतंकवादियों को पुनर्गठित होने का मौका मिला और इसने सुरक्षाबलों के मनोबल को गिराया।
बीजेपी नेता ने संवाददाताओ से कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में राज्यपाल शासन लगाना उचित नहीं है। लेकिन स्थिति जब दिन ब दिन बदतर होती जा रही हो तो यही एक विकल्प बचता है। यह (पीडीपी-बीजेपी गठबंधन) सरकार प्रदेश में अब तक की सबसे खराब सरकार थी।



बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रसंशा करते हुए उन्होंने कहा कि आवाम को अवसरवादी शासकों से बचाया गया जो सांप्रदायिक आधार पर काम करते थे। सिंह ने आरोप लगाया कि, वे लोग (पीडीपी नेता) उनके (अलगाववादियों के) खैरख्वाह थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे