12वीं पास के लिए पुलिस विभाग में वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 जून 2018, 7:19 PM (IST)

नई दिल्ली। आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकते है।

पदों के नाम :
- कांस्टेबल
- सब-इंस्पेक्टर

पदों की संख्या : 7110

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और ग्रेजुएशन की हो।

अंतिम तारीख : 2 जुलाई 2018

आयु सीमा :
कांस्टेबल - 21 साल और 27 साल होनी चाहिए।
सब-इंस्पेक्टर - 18 साल और 25 साल होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन : लिखित परीक्षा/ कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन फीस :
कांस्टेबल :- जनरल उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये, महिलाओं के लिए 50 रुपये और रिजर्व कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये और महिलाओं के लिए 13 रुपये है।

सब-इंस्पेक्टर :- जनरल उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये, महिलाओं के लिए 75 रुपये और रिजर्व कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 35 रुपये और महिलाओं के लिए 18 रुपये हैं।

ऐसे करें आवेदन :-
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे