पुलिस को देख चालक भगा ले गया बोलेरो, पीछा कर पकड़ा तो मिला विस्फोटक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 जून 2018, 5:57 PM (IST)

करौली। पुलिस अधीक्षक करौली अनिल कयाल के निर्देशन में जिले में अवैध विस्फोटक पदार्थो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लांगरा पुलिस ने एक बोलेरो कार से 1600 गुल्ले, 7 डेटोनेटर लाल बत्ती तार, 3 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी जलसिंह पुत्र अचलसिंह जाट निवासी दयोपुरा थाना बसेड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक करौली को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बोलेरो में अवैध विस्फोटक पदार्थ लेकर सांकड़ा मोड़ से निकलने वाला है। इस पर थानाधिकारी लांगरा परमजीत सिंह को सांकड़ा मोड़ पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। नाकाबंदी के दौरान सांकड़ा मोड़ पर एक सफेद रंग की बोलेरो को पुलिस ने रुकवाने का इशारा किया तो बोलेरो चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोका और बोलेरो की तलाशी ली।

बोलेरो में 8 कार्टन कुल 1600 गुल्ले, 7 डेटोनेटर लाल बत्ती तार, 3 कट्टे अमोनियम नाइट्रेट के मिले। चालक के पास परिवहन के संबंध में कोई अनुज्ञा-पत्र नहीं होने पर विस्फोटक सामग्री जब्त कर आरोपी जलसिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बरामद सामग्री के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे