जोगी तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 जून 2018, 09:37 AM (IST)

उदयपुर। गोवर्धन विलास थाने के दक्षिण विस्तार योजना के पास बने जोगी तालाब में गुरुवार सुबह तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे वहां खेलने और नहाने गए थे। डीएसपी ओम कुमार ने बताया कि हादसे में परिवार सहित दक्षिण विस्तार योजना क्षेत्र में रह रहे बिलख निवासी संजय (8) पुत्र कालू मीणा, काया निवासी शंकर (7) पुत्र भैरा मीणा और टीडी निवासी प्रकाश (10) पुत्र भैरू मीणा की मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे संजय, छोटे भाई आशीष (5) और अन्य दोस्त शंकर और प्रकाश के साथ जोगी तालाब पर नहाने-खेलने निकले थे। चारों बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान संजय, शंकर और प्रकाश नहाने के लिए पानी में कूदे। मामूली दलदल और कमल होने के कारण बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं लगा। गहरे पानी में बच्चे संभल नहीं पाए और डूब गए। भाई को डूबता देख आशीष लोगों की मदद के लिए वहां से भागा और गांव व परिवार को जाकर बताया। जब तक परिवार वाले वहां आए, बच्चे डूब चुके थे। बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद एक नाव वाले ने भी बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। नाव वाले की मदद से जब तक तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया, तीनों की मौत हो चुकी थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे