इंग्लैंड की महिला टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, देखें पुरुषों में टॉप-5 स्कोर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 जून 2018, 3:33 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड ने टॉन्टन में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मैच में निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 250 रन ठोके। यह इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है।

प्लेयर ऑफ द मैच टैमी ब्यूमोंट ने 52 गेंदों पर 18 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। डेनियल व्याट ने 56, ब्रंट ने नाबाद 42 और नताली शाइवर ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 129 रन ही बना सकी और मैच 121 रन से हार गई।

कप्तान डी वान निकर्क ने सर्वाधिक 72 रन जुटाए। खास बात है कि बुधवार को ही इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने 216/1 रन बना टी20 का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

अब हम देखेंगे पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 6 सितंबर 2016
कहां : पल्लेकेले
टीम : ऑस्ट्रेलिया
विरुद्ध : श्रीलंका
स्कोर : 20 ओवर में 263/3 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 85 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : ग्लेन मेक्सवैल (नाबाद 145 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2

कब : 14 सितंबर 2007
कहां : जोहानसबर्ग
टीम : श्रीलंका
विरुद्ध : केन्या
स्कोर : 20 ओवर में 260/6 रन
नतीजा : श्रीलंका 172 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : सनथ जयसूर्या (88 रन, 9/1 विकेट)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

3

कब : 22 दिसंबर 2017
कहां : इंदौर
टीम : भारत
विरुद्ध : श्रीलंका
स्कोर : 20 ओवर में 260/5 रन
नतीजा : भारत 88 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रोहित शर्मा (118 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

कब : 29 अगस्त 2013
कहां : साउथम्पटन
टीम : ऑस्ट्रेलिया
विरुद्ध : इंग्लैंड
स्कोर : 20 ओवर में 248/6 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : आरोन फिंच (156 रन)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

5

कब : 16 फरवरी 2018
कहां : ऑकलैंड
टीम : ऑस्ट्रेलिया
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
स्कोर : 18.5 ओवर में 245/5 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 7 गेंद पहले 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : डी आर्की शॉर्ट (76 रन)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....