PCPNDT-CMHO टीम ने की इस हॉस्पिटल की सोनोग्राफी मशीनें सीज...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 जून 2018, 10:45 AM (IST)

जयपुर। पीसीपीएनडीटी-सीएमएचओ टीम ने शहर के एक निजी अस्पताल की छह सोनोग्राफी मशीनों को सीज कर दिया। खास बात यह रही कि सीज कार्रवाई के महज 9 घंटे बाद ही इन्हें खोल दिया गया। ऐसे में विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई पर सवाल उठना लाजिमी है। यह पहली बार हुआ है जब सीज कार्रवाई के बाद तुरंत खोल दिया गया हो। सवाल उठने पर विभाग ने सफाई दी कि अस्पताल की बड़ी गलती नहीं थी। मरीजों की परेशानी को देखते हुए ऐसा किया गया है। इन मशीनों का रिन्युअल होना था, लेकिन अस्पताल की ओर से रिन्युअल में देरी हो गई।

ऑनलाइन रिपोर्टिंग होने की वजह से अस्पताल की खामी सामने आ गई और पीसीपीएनडीटी और सीएमएचओ टीम अस्पताल पहुंच गई। टीम ने यहां सभी मशीनें सीज कर दी। रात 9 बजे अचानक विभाग की टीम फिर अस्पताल पहुंची और सभी सील खोलकर लौट आई।

इस बारे में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन का कहना है कि अस्पताल ने रिन्युअल फार्म भरने में देरी कर दी थी। सीज कार्रवाई से मरीजों को परेशानी हो रही थी, इस वजह से मशीनों को खोलने के निर्देश दिए गए। रिन्युअल में देरी को लेकर कोर्ट में अपील की जाएगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे