अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018 : PM मोदी ने 55 हजार लोगों संग किया योग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 जून 2018, 08:03 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में करीब 55 हजार से ज्यादा स्वयंसेवियों के साथ योगासन किया। कई केन्द्रीय मंत्रियों ने देशभर में इन कार्यक्रमों में बढचढ कर हिस्सा लिया।

देहरादून का कार्यक्रम हिमालय की गोद में स्थापित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित किया गया। योग दिवस पर आज दुनियाभर में योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री बुधवार रात ही यहां पहुंचे। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल के के पॉल ने किया।

इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री को देहरादून के योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा था कि इससे योग को लेकर राज्य की एक पहचान स्थापित होगी। साथ ही इससे पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। कई केंद्रीय मंत्री पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उत्तराखंड के देहरादून में योग कर रहे हैं और उनके साथ 50 हजार से अधिक लोग मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे