तीसरा टेस्ट : इंडीज टीम में बीमार शिमरोन का स्थान लेंगे कीमो

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 जून 2018, 2:30 PM (IST)

ब्रिजटाउन (बारबडोस)। बीमार होने के कारण वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। ऐसे में शिमरोन के स्थान पर 23 जून से शुरू हो रहे इस टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम में 20 वर्षीय गेंदबाज कीमो पॉल को शामिल किया गया है।

वेबसाइट ईएसपीएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कीमो ने वेस्टइंडीज के लिए चार वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट प्रारूप में अपना खाता नहीं खोला है। ऐसे में वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच से पदार्पण करेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यू) बल्लेबाज शिमरोन की बीमारी को लेकर स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन बोर्ड को उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ अगली सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत ब्रिजटाउन में 23 जून से हो रही है। तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में पहला मैच जीतने और दूसरा मैच ड्रॉ होने से मेजबान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना रखी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गैब्रिएल के प्रदर्शन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता : होल्डर

सेंट लू्सिया।
श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल का तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने जो प्रदर्शन किया उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। गैब्रिएल ने पहली पारी में 59 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 62 रन देकर आठ विकेट अपने नाम किए।

उनके इस प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 226 रनों से मात देकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने होल्डर के हवाले से लिखा है कि शेनन गैब्रिएल ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता कि जो स्पैल उन्होंने फेंका उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वे बेहद आक्रामक थे और उनकी गेंदबाजी में शानदार गति थी। वे जब भी गेंद फेंकने आए उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान किया।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी