बैग लूटकर भागे बाइक सवार बदमाश, केस दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 जून 2018, 10:11 AM (IST)

जोधपुर। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने राइकाबाग ओवरब्रिज और भगत की कोठी इलाके में
बैग लूट की वारदातों को अंजाम दिया। इस मामले में उदयमंदिर और शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराए गए हैं।

उदयमंदिर थाना पुलिस ने बताया कि मूलतया बाड़मेर के सरदारपुरा पीपाजी मंदिर के निकट हाल पावटा बी रोड लक्ष्मी नगर निवासी नेहा शर्मा पुत्री हितेश शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रविवार को वह अपने भाई के साथ बाइक पर अपनी भाभी से मिलने के लिए जा रही थी। अभी दोनों राइकाबाग ओवर ब्रिज होते हुए केएन कॉलेज की तरफ जा ही रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर आया बदमाश अचानक उनके नजदीक पहुंचा और बाइक पर पीछे बैठी नेहा के हाथ में रखा बैग छीनकर भाग गया। बैग में एटीएम, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज के साथ दो सौ रुपए भी थे।

दूसरी वारदात शास्त्रीनगर में हुई। शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि मूलतया बीकानेर के बीछवाल स्थित कैलाशपुरी निवासी अर्निका साहू पत्नी जयप्रकाश शुक्रवार को अपनी बेटी व दो बेटों के साथ जोधपुर आईं थीं। यहां अलसुबह करीब चार बजे वे यहां पहुंचे और रेलवे स्टेशन से टैक्सी लेकर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड जाने के लिए निकले। भगत की कोठी के निकटवर्ती सुशील नगर के सामने पहुंचे ही थी, तभी पीछे से बाइक पर सवार बदमाश टैक्सी के नजदीक पहुंचा और टैक्सी में सामान के ऊपर रखा बैग उठाकर भाग गया। टैक्सी चालक ने उसका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेजी से गाड़ी भगाते हुए नजरों से ओझल हो गया। बैग में तीन हजार रुपए, एक मोबाइल, चांदी की पायल जोड़ी व अन्य सामान था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे