जयपुर जिले में उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए होंगे साक्षात्कार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जून 2018, 10:48 PM (IST)

जयपुर। जयपुर जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए साक्षात्कार के कार्यक्रम तय कर दिया गया है। जिला रसद अधिकारी, जयपुर (द्वितीय) कुन्तल विश्नोई ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिले में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि उपखंड चाकसू के तहत कोटखावदा तथा तहसील मौजमाबाद के लिए साक्षात्कार 22 जून को होंगे। इसके बाद उपखंड जमवारामगढ़ के लिए 25 जून तथा उपखंड विराटनगर व चौमू के लिए 26 जून को साक्षात्कार होंगे। ये सभी साक्षात्कार जिला रसद अधिकारी कार्यालय, जयपुर (द्वितीय) के कमरा नं. 45 में लिए जाएंगे। जिला रसद अधिकारी, जयपुर (द्वितीय) ने बताया कि इन साक्षात्कारों के लिए सभी अभ्यर्थियों को पत्र द्वारा सूचित किया जा चुका है। जिन अभ्यर्थियों के पास पत्र द्वारा सूचना प्राप्त न हो तो भी वे निर्धारित तिथि को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे