लग्जरी गाड़ी में ले जाया जा रहा था सवा तीन सौ किलो अवैध डोडा-पोस्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जून 2018, 7:22 PM (IST)

पाली/जयपुर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को सुबह पुलिस अधीक्षक पाली व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशानुसार पुलिस थाना सादड़ी ने रणकपुर रोड पर नाकाबंदी में लग्जरी गाड़ी में ले जाई जा रही सवा तीन सौ किलो डोडा-पोस्त जब्त की है। यह डोडा-पोस्त 24 कट्टों में भरा था। पुलिस ने उनसे लग्जरी वाहन फोर्चुनर गाड़ी जब्त कर ली है। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश जंगल व पहाड़ों में भाग निकला। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक पाली दीपक भार्गव ने बताया कि नाकाबंदी एवं वाहनों की तलाशी के दौरान मंगलवार सुबह सवा चार बजे उदयपुर की तरफ से आई एक सफेद रंग की कार रुकवाने का इशारा करने पर वाहन चालक नाकाबंदी तोड़ कर वाहन को भगाकर ले गया। रणकपुर मंदिर से 1 किमी आगे नदी की पुलिया के पास वाहन का टायर फट जाने पर चालक वाहन को वहीं छोड़ कर अंधेरे में जंगल व पहाड़ों में भाग गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भार्गव ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर 24 कट्टों में कुल 323 किलो व 400 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त भरा हुआ मिला। अवैध डोडा-पोस्त व कार को जब्त कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं