राजफैड ने 228 करोड़ का खरीदा गेहूं, 15697 किसानों को मिला लाभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जून 2018, 7:07 PM (IST)

जयपुर। रजिस्ट्रार सहकारिता राजन विशाल ने मंगलवार को बताया कि राजफैड द्वारा 95 केंद्रों पर 2 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की खरीद 15 जून तक पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि राजफैड द्वारा 228.32 करोड़ रुपए से 1 लाख 32 हजार मै. टन गेहूं खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि 15 हजार 697 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है, जिनमें से 14 हजार 184 किसानों को 201.93 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष 1513 किसानों को 26.38 करोड़ रुपए की राशि के शीघ्र भुगतान के लिए कार्रवाई की जा रही है। विशाल ने बताया कि किसानों से इस वर्ष 1 हजार 735 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे