तीसरे स्थान पर आए शेनन गेब्रियल, ये हैं भारत के टॉप-5 गेंदबाज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जून 2018, 4:01 PM (IST)

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को ड्रा रहे तीन मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी की। मैन ऑफ द मैच गेब्रियल ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने कुल 36.4 ओवर में 10 मेडन डालते हुए 121 रन पर 13 विकेट चटकाए।

इसके साथ ही वे वेस्टइंडीज की ओर से एक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने कर्टनी वॉल्श की बराबरी की। माइकल होल्डिंग (14 विकेट) पहले स्थान पर हैं।

अब हम देखेंगे एक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नरेंद्र हिरवानी

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1988
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 33.5-6-136-16
नतीजा : भारत 255 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

हरभजन सिंह

टेस्ट कब से शुरू : 18 मार्च 2001
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 80.1-26-217-15
नतीजा : भारत 2 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

जसुभाई पटेल

टेस्ट कब से शुरू : 19 दिसंबर 1959
कहां : कानपुर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 61.3-23-124-14
नतीजा : भारत 119 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

अनिल कुंबले

टेस्ट कब से शुरू : 4 फरवरी 1999
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 51-13-149-14
नतीजा : भारत 212 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

वीनू मांकड़

टेस्ट कब से शुरू : 16 अक्टूबर 1952
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : पाकिस्तान
गेंदबाजी विश्लेषण : 71.2-30-131-13
नतीजा : भारत पारी और 70 रन से जीता

नोट :
जवागल श्रीनाथ, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले व हरभजन सिंह ने भी एक टेस्ट में 13-13 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी