सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की बुकिंग शुरू, जानिए कब होगा लॉन्च!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जून 2018, 3:00 PM (IST)

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जल्द ही भारत में अपनी लेटेस्ट स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 लॉन्च करने वाली है। सुजुकी इंडिया ने अपने अपकमिंग 125 सीसी स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की बुकिंग शुरू कर दी है।

सुजुकी के कुछ डीलरशिप ने बर्गमैन स्ट्रीट 125 की 5,000 रुपए लेकर बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसकी अनुमानित कीमत 68,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए तक हो सकती है। कंपनी इस स्कूटर को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस स्कूटर की आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है। हाल ही में सुजुकी का मैक्सी स्कूटर बर्गमैन गुरुग्राम की सडक़ों पर दौड़ता देखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुजुकी बर्गमैन 125 सीसी में फीचर्स...
यह सुजुकी की पहली 125 सीसी स्कूटर है जिसे मैक्सी-स्कूटर डिजाइन पर बनाया गया है। सुजुकी बर्गमैन में फीचर्स के तौर पर एलईडी हैडलैंप्स और फ्रंट में विंडशिल्ड माउंटेड दिया गया है। स्कूटर की लंबाई 1,884 एमएम, चौड़ाई 661 एमएम और ऊंचाई 1,163 एमएम है।

सुजुकी बर्गमैन स्कूटर फैमिली का यह छोटा सदस्य है, जिसमें बर्गमैन 650, बर्गमैन 400 और बर्गमैन 200 शामिल है। इस स्कूटर के टेलेस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप दिया गया है। स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जो कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है।

ये भी पढ़ें - दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक

4 स्ट्रोक इंजन 10 बीएचपी की शक्ति...
सुजुकी बर्गमैन नया 125 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर है जिसके साथ भारत में मैक्सी स्कूटर की वापसी हो रही है। इससे पहले भारत में मैक्सी स्कूटर के रूप में काइनेटिक ब्लेज 165 बिकता था पर बाद में कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। बर्जमैन स्ट्रीट 125 को कुछ महीनों में बाजार में उतारा जाएगा।

इसमें लगा 125 सीसी, सिंगल सिलेंडर साहस का 4 स्ट्रोक इंजन 10 बीएचपी की शक्ति देता है। यह एयर कूल इंजन है और सुजुकी के मौजूदा ऑटोमैटिक स्कूटर में भी यही इंजन है।

ये भी पढ़ें - भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक

बर्गमैन स्ट्रीट 125 का इनसे होगा मुकाबला...
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट का भारत में मुकाबला होंडा ग्रेजिया 125 से होगा। नए ग्रेजिया में 125 सीसी का इंजन लगा है जोकि होंडा एक्टिवा 125 से लिया गया है। यह इंजन 6.35 किलोवॉट की पावर और 10.54 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉक्र्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है।

लुक्स के मामले में यह स्पोर्टी और स्टाइलिश है। एक्टिवा 125 की तुलना में भी यह ज्यादा स्पोर्टी है, कंपनी ने इसे यूथ को ध्यान में रखकर ही बनाया है। कीमत की बात करें तो नए ग्रेजिया की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 57,897 रुपए रखी गई है। वही मौजूदा एक्टिवा 125 की कीमत 57 हजार रुपए से लेकर 62 हजार रुपए के बीच है।

ये भी पढ़ें - इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां