वेलेन्टाइन-डे पर पिता ने गिफ्ट की लग्जरी कार, बेटे ने किया ऐसा काम...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 जून 2018, 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली। महंगी और लग्जरी कार देखकर हर किसी का मन करता है कि काश ऐसी गाड़ी उसके पास भी हो। लग्जरी कार से पार्टी और लॉन्ग ड्राइव पर जाना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन आपने किसी को लग्जरी कार से कचरा उठाते हुए हुए देखा है।

जी हां, आप शायद यकीन ना करें लेकिन यह सच है। दरअसल, पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए लोग नए-नए तरीके से इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।

वहीं भोपाल के एक युवा ने अपनी लग्जरी कार से शहर का कूड़ा उठाकर लोगों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

देश में स्वच्छता को गंभीर मुद्दा मानते हुए भोपाल के एक शख्स ने इस अभियान की गंभीरता को समझते हुए एक यूनिक उदाहरण पेश किया है। भोपाल के डॉक्टर अभिनीत गुप्ता ने अपनी 70 लाख रूपए की कार से शहर का कचड़ा उठाकर इस कैंपेन में अपना योगदान दिया। उनकी इस पहल से हर कोई आश्चर्य में है।

ये भी पढ़ें - दुनियाभर के इन 9 डॉग्स को देखकर रह जाएंगे हैरान

पेशे से डॉक्टर से डॉक्टर अभिनीत गुप्ता स्किन क्लिनिक के ओनर हैं। उन्होंने ये लग्जरी गाड़ी वेलेन्टाइन डे पर पापा को गिफ्ट की थी। अभिनीत ने बताया कि इस महंगी कार से कचरा फेंकने का उनका उद्देश्य केवल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा होगी कि अभिनीत उस कार को इस तरह प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें - इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों

पिता ने बढ़ाया बेटे का हौंसला...
डॉ. अभिनीत शहर की साफ सफाई को लेकर बहुत ही चिंतित रहते है। वे खुद जहां भी मौका मिलता है सफाई करते हैं और उनकी फैमिली भी उन्हें इस काम में सपोर्ट करती है। इस कैंपने में पिता ने भी बेटे का हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें - इन 10 "स्टेच्यू" को देख आप भी कह उठेंगे, वाह!

अवेयरनेस फैलाने के लिए...
भोपाल नगर निगम के द्वारा सफाई अभियान के तहत अपनी कार के पीछे एक ट्रॉली अटैच कर शहर के चूनाभट्टी जैसी ऐसी कई जगहों से कचरा इक्कठा किया, जहां बहुत ही ज्यादा कूड़ा करकट के ढेर लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि ऐसा करके शायद वे लोगों में शहर के प्रति स्वच्छता को लेकर एक अवेयरनेस पैदा कर सकें।

ये भी पढ़ें - रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!