2019 विश्व कप में पाकिस्तान की संभावना पर ऐसा बोले वकार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 जून 2018, 5:41 PM (IST)

लाहौर। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस का मानना है कि इंग्लैंड के वातावरण में मिला अनुभव 2019 विश्व कप के लिहाज से टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। अगले साल इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से होगा। एक साल पहले ही पाकिस्तान की टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 180 रनों से हराकर इंग्लैंड में ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने लॉड्र्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था। तीन विश्व कप टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके वकार ने कहा कि विकेटकीपर सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों से भलिभांति परिचित है।

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में वकार ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसलिए, वे जानते हैं कि इंग्लैंड में उन्हें कैसा प्रदर्शन करना है। उन्होंने लॉड्र्स में पहला टेस्ट मैच भी जीता था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वकार का हालांकि, यह मानना है कि पाकिस्तान के अधिकतर लोग इंग्लैंड में रहते हैं और ऐसे में अगले साल विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पर दबाव हो सकता है। 46 वर्षीय वकार ने वर्ष 1989 से 2003 के बीच पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। वकार ने 87 टेस्ट में 373 और 162 वनडे में 416 विकेट चटकाए थे। वकार कोच और कमेंटेटर की भूमिका भी निभा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी