कांच के टैंक वाली रॉयल एनफील्ड, अब बाहर से ही दिखेगा पेट्रोल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 जून 2018, 4:16 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत की वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड को लेकर युवाओं की दीवानगी बढ़ती जा रही है। रॉयल एनफील्ड को भारत में खूब पसंद किया जाता है।

स्टाइल और दमदार इंजन के शौकीन लोग रॉयल एनफील्ड को काफी पसंद करते हैं। बदलते वक्त के अनुसार रॉयल एनफील्ड नए अंदाज में पेश हो रही है। अब रॉयल एनफील्ड का थंडरबर्ड 350 मॉडल अब एक अलग अंदाज में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दरअसल, इसे मुंबई की कंपनी आर एंड जी (राजू एंड गणेश) ने मॉडीफाई कर दिया है। उन्होंने उसमें कांच का बेहद खूबसूरत पेट्रोल टैंक लगाया है। यह पहला मौका है जब देश में किसी भी गाड़ी का फ्यूल टैंक कांच का बनाया गया है। इस बेहतरीन टैंक के साथ ही बाइक को पूरी तरह रिडिजाइन किया गया है।

इसे विंटेज लुक दिया गया है, जिसके कारण यह और भी आकर्षक दिखाई दे रही है। इस कांच के फ्यूल टैंक के बारे में आर एंड जी ने बताया कि इस गाड़ी में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो पूरी तरह कांच का है। टैंक को मजबूत बनाने के लिए इसके चारों तरफ मेटल का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें - 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक

इसके साथ ही टैंक बहुत हार्ड, हाइली टेम्पर्ड, शॉकप्रूफ और शटरप्रूफ है। यानी यह कांच का होने के बावजूद पूरी तरह सेफ है।

ऐसे में इस कस्टम बाइक को एस सामान्य रॉयल एनफील्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें राइडर को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। वहीं कांच का टैंक होने की वजह से इस बाइक में बाहर से ही दिख जाता है कि अंदर कितना पेट्रोल है।

ये भी पढ़ें - यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास

आर एंड जी बताते हैं कि इस मॉडिफिकेशन के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। शुरुआत में 2 बार इसे बनाने में असफलता मिली थी। हालांकि, तीसरी बार उन्हे सफल हाथ लगी। बता दें, यह पहला मौका है जब रॉयल एनफील्ड को किसी ने इतना शानदार मॉडिफाई किया है।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने