अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती खत्म, सेमीफाइनल में हारे जयराम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 जून 2018, 5:25 PM (IST)

फुलरटन। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने एक लाख 50 हजार डॉलर इनामी राशि के अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा, लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 30 वर्षीय शटलर जयराम को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में वल्र्ड नम्बर-30 मार्क कॉलजोव ने मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

वल्र्ड नम्बर 134 जयराम को शनिवार देर रात खेले गए मैच में नीदरलैंड्स के बैडमिंटन खिलाड़ी मार्क ने 36 मिनट के भीतर 21-13, 23-21 से मात देकर फाइनल में स्थान हासिल किया है। हालांकि जयराम ने मार्क को दोनों गेम में तगड़ी टक्कर दी। जयराम की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

जयराम ने इससे पहले, दक्षिण कोरिया के हेयो क्वांग ही को मात देकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जयराम पिछले साल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे विश्व रैंकिंग में 13वें से मौजूदा 134वीं रैंकिंग पर खिसक गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे