आइसलैंड के खिलाफ पेनल्टी किक गंवाने के बाद ऐसा बोले मेसी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 जून 2018, 1:01 PM (IST)

मॉस्को। अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी को फीफा विश्व कप में आइसलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दूसरे हाफ में मिले पेनल्टी किक पर गोल के अवसर से चूकने का अफसोस है। विश्व कप में ग्रुप-डी में शनिवार रात को दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार बार्सिलोना के दिग्गज मेसी ने मैच के बाद कहा कि पेनल्टी किक पर गोल करने का अवसर गंवाने का अफसोस है, क्योंकि इससे हमें बहुत अच्छा फायदा मिलता। मेसी ने कहा, हमने ड्रॉ के बावजूद भी आशा नहीं छोड़ी थी और जीत की इच्छा प्रबल थी। हम जीत के काबिल थे।

हमने आइसलैंड के डिफेंस में कमी तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन हम नहीं ढूंढ पाए। अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी ने हालांकि, इस मैच का प्रभाव उनके अगले मैच पर पडऩे से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि टीम के पास आराम करने का समय है और वे अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेसी का पेनल्टी रोकना सपना सच होने जैसा : हैल्डोरसल

मॉस्को।
फीफा विश्व कप के ग्रुप-डी के पहले मुकाबले में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी की पेनल्टी किक रोकने वाले आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने कहा कि मेसी को गोल न करने देना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। अर्जेंटीना के खिलाफ हैल्डोरसल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाया। फीफा की आधिकारिक वेबसाइट ने हैल्डोरसल के हवाले से बताया, पेनल्टी किक को बचाना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।

खासकर इसलिए क्योंकि इससे हमें एक अंक प्राप्त हुआ जो ग्रुप स्तर से आगे बढऩे के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। हैल्डोरसल ने कहा कि मैंने मेसी के पेनल्टी किक की बहुत सारी क्लिप देखी जिससे मुझे यह एहसास हुआ कि वे मुझसे क्या उम्मीद कर रहे होंगे। मुझे लगा कि वह गेंद को मेरी दाईं ओर मारेंगे। आइसलैंड का अगला मुकाबला गुरुवार को नाइजीरिया से होगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....