इंग्लैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में रायुडू की जगह लेंगे ये

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 जून 2018, 11:17 AM (IST)

मुंबई। दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाति रायुडू शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनसीए) में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। इसलिए उन्हें इंग्लैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अनफिट अंबाती रायुडू का स्थान लेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायुडू के स्थान पर सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे टीम में चुना है।

यह फैसला रायुडू के शुक्रवार को एनसीए में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने के बाद लिया गया है। रायुडू ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार बल्लेबाजी की थी और चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसी प्रदर्शन के दम पर लंबे अंतराल के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी, लेकिन अब वे खराब फिटनेस के कारण इस मौके को भुना पाने से चूक गए हैं। खास बात ये है कि रायुडू की जगह लेने वाले रैना भी आईपीएल-11 में चेन्नई टीम के ही सदस्य थे। उल्लेखनीय है कि रैना 223 वनडे में 5568 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर, 32 वर्षीय रायुडू ने 34 वनडे में 1055 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....