यहां लोगों में रोजाना हो रहे हैं झगड़े, पढ़ें ...क्यों?

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 जून 2018, 9:13 PM (IST)

भरतपुर। चित्रगुप्त रक्षिणी कायस्था सभा के सचिव रवीन्द्र कुमार सक्सेना ने जिला कलेक्टर को टूटी सड़कों व सीवर लाइन के कार्य की धीमी रफ्तार व क्षतिग्रस्त होने से आमजन को हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन दिया है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि वार्ड नं. 43 में रुन्धिया नगर, सूरजमल नगर, शास्त्री नगर व राम नगर में आधे किलोमीटर के क्षेत्र में 2 माह से सीवर लाइन का कार्य चल रहा है, जिसे काफी धीमी गति से किया जा रहा है। जिस क्षेत्र में सीवर लाइन डल चुकी है, वहां सड़क व नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन उसका निर्माण नहीं हुआ है, जिससे नाली का पानी सड़क पर आने से रोजाना झगड़े हो रहे हैं। सड़क पर चिकनी मिट्टी होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र के निवासी कई बार नगर परिषद आयुक्त एवं नगर विकास न्यास आयुक्त व नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर को सूचना दे चुके हैं तथा क्षेत्र के पार्षद को भी कई बार सूचना देने के बाद भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। मानसून आने के बाद पूरा क्षेत्र जलमग्न होने की स्थिति में आ जाएगा। जिससे कई घरों में काफी नुकसान हो सकता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे