शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर खर्च होंगे 4 करोड़ रुपए : सरवीण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 जून 2018, 5:50 PM (IST)

धर्मशाला। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की टायरिंग, मरम्मत, जल निकासी इत्यादि कार्यों पर 4 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री ने शनिवार को शाहपुर में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद दी।

उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र की नाबार्ड के अंतर्गत 374 लाख की लागत से मोरछ- घड़गूंह सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क का निर्माण कार्य पिछले कुछ वर्षों से धीमी गति से चल रहा है, उसे पूरा करने के लिए मार्च, 2019 तक की एक्सटेंशन मिल गई है और उस सड़क पर प्रस्तावित पुल का टेंडर रिकॉल किया गया है, ताकि कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।
सरवीण चौधरी ने कहा कि लांजणी- नरगोटा सड़क की 2.21 करोड़ की डीपीआर बनाकर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है, जबकि भलेड़-दुल्ली-काकड़ा सड़क की द्वितीय चरण की डीपीआर भी स्वीकृति के लिए भेजी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के अंतर्गत बनाई जाने वाली ततापाणी-सलवणा सड़क के लिए 12 लाख का प्रावधान कर लिया गया है।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि 16 लाख की लागत से बनाए जा रहे हेल्थ सेंटर सलवाणा के भवन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं तथा घटारड़ा सड़क को शीघ्र ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया और शेष को शीघ्र कराने के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे