BMW X3 का पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 56.90 लाख

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 जून 2018, 5:32 PM (IST)

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने एक्स3 एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। पेट्रोल इंजन वाली एक्स 3 एक इकलौती ऐसी कार है जो एक वेरिएंट एक्सड्राइव30आई लग्जरी लाइन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 56.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) फिक्स की गई है। बीएमडब्ल्यू एक्स3 को कंपनी के नए सीएलएआर प्लेटफार्म पर तैयार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक्स3 पेट्रोल में नया 2.0 लीटर 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बो इंजन लगा है, जो 255.5 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पॉवरफुल इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। जिसकी वजह से इस गाड़ी को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में सिर्फ 6.3 सेकंड का समय लगता है।

ये भी पढ़ें - पहले नहीं था महिंद्रा एंड महिंद्रा का यह नाम, जानिए दिलचस्प स्टोरी ...

इस में चार ड्राइविंग मोड ईको प्रो, कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं। एक्सड्राइव30आई लग्जरी लाइन में एलईडी हैडलाइटें, एलईडी फॉग लैंप्स, क्रोम रेडिएटर ग्रिल, क्रोम फिनिशिंग वाली ड्यूल-टोन ग्रे मैट स्किड प्लेटें, क्रोम लाइन वाला एयर डैम, 19 इंच अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप्स, रियर स्पॉइलर और ऑटोमैटिक टेलगेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें - चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार

बीएमडब्ल्यू एक्स3 के खास फीचर...
इस एसयूवी में 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 600 वॉट का हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....