कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे डेविड वार्नर, लेंगे इनकी जगह

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 16 जून 2018, 5:08 PM (IST)

सेंट लूसिया। टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम सेंट लूसिया ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित उप-कप्तान डेविड वार्नर के साथ आने वाले सीजन के लिए करार किया है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। सीपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत आठ अगस्त से हो रही है।

वार्नर हमवतन डार्सी शॉर्ट का स्थान लेंगे, जो भारत दौरे पर जा रही ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा बनने के कारण लीग में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू ने फ्रेंचाइजी के महानिदेशक मोहम्मद खान के हवाले से लिखा है कि हम सेंट लूसिया स्टार्स में वार्नर का स्वागत करते हैं। वार्नर मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और साथ ही मैचजिताऊ खिलाड़ी भी हैं।

वार्नर पर इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। इसी कारण वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दूसरा टेस्ट : श्रीलंका के खिलाफ विंडीज की अच्छी शुरुआत

सेंट लूसिया।
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 252 रनों पर सीमित करने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने पहली पारी में अच्छी शुरुआत की है। वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। वह अभी भी हालांकि श्रीलंका से 135 रन पीछे है। स्टम्प्स तक डेवोन स्मिथ 134 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर 53 रनों पर नाबाद हैं।

उनके साथ शाई होप दो रन बनाकर खड़े हुए हैं। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले दिन ही श्रीलंका को समेट दिया था और अपनी पहली पारी की शुरुआत भी कर दी थी। दूसरे दिन दो रनों के कुल स्कोर से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज को दिन का पहला झटका क्रेग ब्रैथवेट (22) के रूप में लगा। उन्हें कासुन रजिथा ने विकेट के पीछे निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराया। उनके स्थान पर मैदान पर आए केरन पावेल (27) ने स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। लाहिरू कुमारा ने पावेल को कुशल मेंडिस के हाथों कैच करा अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। हालांकि दिन के तय 90 ओवरों का खेल पूरा नहीं हो सक क्योंकि बारिश ने रूक-रूक कर मैच में बाधा डाली। बाद में अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण दिन का खेल तय समय से पहले समाप्त करने की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...