तो ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन वाटर पार्क

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 अप्रैल 2016, 5:20 PM (IST)

गर्मियों की छुटियां आई नहीं के बच्चे घूमने के लिए शोर करने लगते है, अक्सर बच्चे समर हॉलीडेज में वाटर पार्क या हिल स्टेशन घूमना पसंद करते है। इसलिए आज हम आपको भारत ने सबसे बेहतरीन वाटर पार्क के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आप अपने बच्चों को ले जा सकते है और समर वेकेशन एन्जॉय भी कर सकते है।

इन वाटर पार्क्स के बारे में जानने के लिए क्लिक कीजिए अगली स्लाइड....
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वाटर किंगडम, मुंबई

मुंबई के वाटर किंगडम को एशिया का सबसे बड़ा वाटर पार्क माना जाता है। इस जगह की एंट्री फी एडल्ट लोगों के लिए 890 , बच्चों के लिए 590 है । यहाँ सामान रखने के लिए लाकर्स भी प्रोवाइड किए जाते है।

एडलैब्स अक्वामगिका, मुंबई – पुणे

मुंबई के इस वाटर पार्क को इंडिया का सबसे पुराना वाटर पार्क माना जाता है, इस वाटर पार्क को सबसे ज्यादा पोलाइट स्टाफ और इसके टेस्टी फ़ूड के चलते जाना जाता है। यहाँ का टिकट सबसे महंगे टिकट माने जाते है यहाँ के एंट्री फीस एडल्ट लोगों के लिए 950 हैं और बच्चों और सीनियर सिटीजन्स के लिए 750 है।

वंडर ला, बैंगलोर

इस वाटर पार्क को बच्चों का सबसे पसंदीदा वाटर पार्क माना जाता है। इस पार्क में वाटर पार्क और थीम पार्क दोनों है, यहाँ सीजन के हिसाब से एंट्री फीस बदलती रहती है।

वॉन्डर ला, कोचीन

इस वाटरपार्क को वीगा लैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ पर ज्यादा यंग क्राउड को देखा जाता है, यहाँ पर सीजन के हिसाब से टिकट अमाउंट बदलता रहता है।

वाओ(वर्ल्डस ऑफ़ वंडर )

यह वाटर पार्क नॉएडा में स्थित है, यहाँ पर तरह तरह के झूले है व बच्चों के लिए वाटर पूल्स। इतना ही नहीं यहाँ आकर छोटे से लेकर बड़े तक हर व्यक्ति मजे में रहता है ।