योग दिवस राज्य के 22 जिलों में खंडस्तर पर मनेगा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 जून 2018, 8:38 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राज्य के सभी 22 जिलों तथा 140 खंडों पर मनाया जाएगा। इस प्रकार का आयोजन खंड स्तर पर पहली बार किया जाएगा।

विज ने बताया कि राज्य के इन सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में करीब 1.25 लाख साधकों द्वारा योग करने की उम्मीद है। इसके तहत जिला स्तर पर करीब 2100 तथा खंड स्तर पर करीब 500 लोगों के पहुंचने का लक्ष्य है। इन स्थानों पर योग प्रशिक्षकों द्वारा राष्टï्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी साधकों को टी-शर्ट, रिफ्रैसमैंट तथा बैठने एवं योगासनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
खेल मंत्री ने कहा कि महर्षि पतंजलि ने योगदर्शन में कहा कि ‘योग:चितवृतिनिरोध’। इसके अनुसार योग से चित की वृतियों का नाश होता है और व्यक्ति, दिव्यता की ओर जाना शुरू कर देता है। उन्होंने कहा कि योग से सकारात्मक सोच को बल मिलता है और व्यक्ति अपने आसपास के लोगों तथा समाज के लिए सार्थक सिद्घ होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे