फिल्म रिव्यू : अगर जा रहे हैं 'रेस 3' देखने तो पहले पढ़ें ये खबर..

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 जून 2018, 1:37 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग भाई सलामन खान की मच अवेटिड फिल्म रेस-3 सिनेमाघरों में 3D में आज रिलीज हो गई है। फैंस में भाई की फिल्म को लेकर खास क्रेज देखने को मिल रहा था। इस बार रेस सीरीज में सैफ की जगह सलमान को दी गई है। ईद के मौके पर भाई की फिल्म रिलीज होने का लोगों में खासा क्रेज होता है, जो इस बार भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, क्रिटिक्स को रेस 3 पसंद नहीं आई। रेस 3 में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिज, साकिब सलीम, डेजी शाह और फ्रेडी दारूवाला मुख्य भूमिका में है।

कहानी- फिल्म की कहानी एक परिवार की है, जिसमें अनिल कपूर परिवार के मुखिया हैं और उस परिवार में सलमान खान, बॉबी देओल, डेजी शाह और बॉबी देओल हैं। परिवार में कुछ भी ठीक नहीं है. कोई किसी का चहेता है तो कोई किसी से जलता है। परिवार में किसी को भी किसी यकीन नहीं है और 'रेस 3' में यह बात तो शुरू से ही चली आ रही है। परिवार और उसके सदस्यों के बीच की रेस है ये। कहानी में न तो कसावट है, न ही सॉलिड स्टोरीलाइन और न ही थ्रिलर फैक्टर. कहानी में चौंकाने वाली कई बातें पिरोने की कोशिशें की गई हैं लेकिन रेमो डिसूजा कहानी से ज्यादा एक्शन सीक्वेंस, ग्लैमर और भव्यता के जाल में फंसे नजर आते हैं। 'रेस 3' के डायलॉग बहुत ही बचकाने हैं। फिर रेमो ने सलमान के साथ बॉबी की भी टी-शर्ट उतरवा दी है।बेशक उनके फैन्स के लिए ताली बजाने के कई मौके आते हैं, लेकिन सॉलिड सिनेमा देखने वालों को ये पूरी फिल्म उनका मजाक उड़ाती नजर आती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक्टिंग की बात करें तो सारे ही एक नाव के सवार हैं. जैकलिन का हाथ शुरू से एक्टिंग में तंग है और उनकी डायलॉग डिलिवरी तो कमाल है। डेजी शाह अभी तक एक भी फिल्म नहीं चला सकी हैं और उनका डायलॉग तो पहले ही मजाक का टॉपिक बन चुका है। साकिब सलीम से कुछ खास उम्मीद थी ही नहीं. बॉबी देओल को अभी इस तरह की फिल्म में स्क्रीन पर कम्फर्टेबल होने में थोड़ा टाइम लगेगा।

सलमान खान तो एक्टिंग से ऊपर की चीज हैं, वे जो करते हैं वह एक्टिंग की श्रेणी से ऊपर ही जाता है।वैसे भी फिल्म उनकी है. उनके लिए बनाई गई है तो ऐसे सीक्वेंस उनको दे दिए गए हैं, जिनमें वे शानदार सुपरस्टार (कलाकार नहीं) लगते हैं। कलाकार के तौर पर सिर्फ अनिल कपूर जमते हैं, और ये 'रेस' उन्हीं की है।

फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रु. बताया जाता है। कहा जा रहा है कि फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स बेचकर 130 करोड़ रु. कमा लिए हैं। यह भी अच्छा है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर 'रेस 3' के भविष्य को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता। सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' पिछली ही ईद पर बुझी थी, बेशक इस बार वे खुद से जुड़ा हर मसाला लेकर आए हैं लेकिन अच्छी फिल्म देने में वे पूरी तरह विफल रहे हैं। 'रेस 3' न तो दिल में उतरती है, और न ही दिमाग में।