जानिए कितने कम हुए पेट्रोल के भाव, डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 जून 2018, 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली। तेल की कीमतों में 29 मई के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी गिरावट आ रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला 15 जून को भी जारी है। दो दिन के बाद फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली है।

तेल कंपनियों की तरफ से 2 दिन तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के बाद शुक्रवार को फिर से कटौती हुई है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 8 पैसे प्रति लीटर घटाए हैं। जबकि डीजल के रेट अपरिवर्तित रहे। इससे पहले लगातार 14वें दिन 12 जून को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल में 10 पैसे की कटौती की गई थी। इसके बाद 13 और 14 जून को पेट्रोल व डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।

पेट्रोल 2.08 रुपए सस्ता...

कर्नाटक चुनाव के बाद बीते 17 दिन में पेट्रोल 2.08 रुपए और डीजल 1 रुपए 50 पैसे सस्ता हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 76 रुपए 35 पैसे पर आ गई हैं, जबकि डीजल 67 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर ही बिक रहा है। शुक्रवार को पेट्रोल के भाव 84.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल का रेट 79.24 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, वहीं कोलकाता में यह 79.02 प्रति लीटर है।

मुंबई में डीजल का
भाव 74.24 रुपए...
मुंबई में शुक्रवार को डीजल 74.24 रुपए प्रति लीटर के बिक रहा है। वहीं कोलकाता में यह 74.40 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 71.62 रुपए प्रति लीटर का रेट है। पिछले 17 दिन में 9 जून को तेल कंपनियों की तरफ से डीजल और पेट्रोल के रेट में सबसे बड़ी कटौती गई। इस दिन एक लीटर डीजल के रेट में 32 पैसे और पेट्रोल में 42 पैसे की कटौती हुई।

आपको बता दें पिछले एक महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 4 रुपए और डीजल पर करीब 3.50 रुपये का इजाफा किया था। कर्नाटक चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को होल्ड पर रखा गया था, जिसके बाद लगातार कीमतों में तेजी आई थी। पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में आई गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे