आमेर किले में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 10:55 PM (IST)

जयपुर। अपने आक्रामक मार्केटिंग अभियान के एक भाग के रूप में पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार (डीओटी) की ओर से इण्डिया टूरिस्ट ऑफिस और ताजमहल पैलेस होटल की सहभागिता में 21 जून को ऐतिहासिक आमेर किले पर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध पर्यटन विभाग में गुरुवार को हुई बैठक में ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेड घनश्याम गंगवाल ने इस बात की पुष्टि की। यह आयोजन रामबाग, हाथी स्टैण्ड, आमेर पर किया जाएगा। बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर समीक्षा की गई।
बैठक में पर्यटन विभाग राजस्थान के अधिकारी, निदेशक इण्डिया टूरिस्ट ऑफिस जयपुर एस.आर. मीणा, आमेर किले के सुपरिंटेंडेंट पंकज धारेन्द्र, अध्यक्ष राटो खालिद खान, अध्यक्ष एचआरएआर कुलदीप सिंह चंडेला, जयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह लूणीवाल, महाप्रबंधक ताजमहल पैलेस होटल वरुण निगम, जयपुर गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सहित ट्रेवल एवं ट्रेड समुदाय के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे