ग्राम पंचायतों में लोगों को डिजिटल के रूप में साक्षर करेंगी ई-सखी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 7:52 PM (IST)

जयपुर। जयपुर जिले में भामाशाह योजना में ई-सखी परियोजना के तहत डिजिटल साक्षरता के लिए जयपुर (ग्रामीण) क्षेत्र के मास्टर ट्रैनर्स की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 5 ई-सखी को डिजिटली साक्षर करेंगे। इस प्रकार प्रशिक्षित ई-सखियां उस ग्राम पंचायत के लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं ऐप के बारे में बताएंगी कि वे किस प्रकार वे डिजिटल रूप से साक्षर होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सुगमता से ले सकते हैं।
कार्यशाला के समापन सत्र में ई-सखी परियोजना के प्रभारी अधिकारी एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के शर्मा ने कहा कि डिजीटल साक्षरता वर्तमान समय की आवश्यकता है। ई-सखी सरकार का एक नवाचार कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को ई-सखी के रूप में डिजिटल साक्षर करना है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस कार्यशाला में 270 से अधिक मास्टर ट्रेनर ने उत्साह से भाग लिया। शर्मा ने बताया कि 25 से 27 जुलाई को बीकानेर में होने वाले डिजिफेस्ट में बेहतर कार्य करने वाली 100 ई-सखी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा

कार्यशाला के समापन के अवसर पर ऑनलाइन क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख

कार्यशाला में जगदीश मीना उप निदेशक सांख्यिकी, ऋतेश शर्मा एसीपी (उप निदेशक) सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कलेक्ट्रेट सहित जिले के आईटी केंद्रों से आए मास्टर ट्रेनर एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिकों ने भाग लिया।


ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार