समर्थन मूल्य पर खरीद में धोखाधड़ी, बीकानेर में दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 6:49 PM (IST)

बीकानेर/जयपुर। समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। रजिस्ट्रार सहकारिता राजन विशाल ने गुरुवार को बताया कि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ पात्र किसानों को लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा भी सभी जिला कलेक्टरों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देश दिए गए हैं कि खरीद में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए एवं किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाए। उन्होंने बताया कि बीकानेर में समर्थन मूल्य पर चना-सरसों की खरीद में धोखाधड़ी कर किसानों से रुपए ऐंठने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजन ने बताया कि अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि खरीद में गड़बड़ी एवं शिकायत होने पर तत्काल संबंधित जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाएं। विभाग एवं राजफैड को भी तत्काल सूचना दी जाए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

धोखाधड़ी करने पर दो लोगों को किया गिरफ्तारराजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता की शिकायत वाले खरीद केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में खरीद केंद्र पर सरसों-चना हैंडलिंग एवं परिवहन का ठेका जिस व्यक्ति के पास था उसने माल की गुणवत्ता को लेकर किसानों को परेशान किया एवं पैसे लेकर माल तुलाई से लेकर वेयर हाउस तक पहुंचाने का कार्य किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह तथ्य ध्यान में आते ही तत्काल बीकानेर कलेक्टर से बात की गई और बीकानेर कलेक्टर ने कार्रवाई कर पुलिस को मामला सौंपा। पुलिस ने छानबीन कर जितेन्द्र एवं मालाराम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्र पर ऐसी कोई भी अनियमितता हो रही है तो किसान सीधे सहकारिता विभाग के अधिकारियों या जिला कलेक्टर कार्यालय में सूचित करें।

ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!