अर्जेंटीनी गोलकीपर विली काबालेरो ने कहा, पूरी तरह से तैयार हैं हम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 6:27 PM (IST)

मॉस्को। अर्जेंटीना के गोलकीपर विली काबालेरो का कहना है कि दो बार की विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना फीफा विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना ने 30 मई को ब्यूनस आयर्स में हैती के खिलाफ खेले गए मैच में 4-0 से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, नौ जून को इजरायल के खिलाफ खेले जाना वाला मैच रद्द हो गया। एक संवाददाता सम्मेलन में काबालेरो ने कहा, यह सच बात है कि इजरायल के खिलाफ दोस्ताना मैच के रद्द होने से हमारे अभ्यास में कमी रही है।

अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप का आगाज आइसलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच से करेगी। इसके बाद उसका सामना ग्रुप-डी में क्रोएशिया और नाईजीरिया से होगा। पिछले माह चोटिल होने के कारण सर्गियो रोमेरो को बाहर होने के बाद से काबालेरो को उम्मीद है कि वह टीम के लिए गोलकीपर के रूप में प्रथम विकल्प होंगे।

अर्जेंटीना के 36 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात शनिवार के मैच के लिए तैयार रहना है और मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हम अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार रहेंगे। हमने शारीरिक रूप से बहुत तैयारी की है और इसका परिणाम यह है कि हम पूरी तरह से फिट हैं। हमने डिफेंस और अटैक के लिए काफी प्रशिक्षण भी किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फीफा विश्व कप के लिए रूस पहुंची जापान की टीम

कजान (रूस)।
जापान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप में अपने पहले मुकाबले की शुरुआत से छह दिन पहले ही रूस पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की राष्ट्रीय टीम रूस पहुंचने वाली 32 टीमों में सबसे आखिरी टीम है। ऑस्ट्रिया से बुधवार रात विमान में बैठी जापान की टीम शाम 6.30 बजे कजान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची। मंगलवार को खेले गए मैच में उसने पराग्वे को दोस्ताना मैच में 4-2 से हराया था।

जापान ने विश्व कप की तैयारी के लिए तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक मैच में उसने जीत मिली है, वहीं अन्य दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कोच अकीरा निशिनो की टीम कजान में बेस बनाने वाली तीन टीमों में से एक है। कोलंबिया और ऑस्ट्रेलिया टीम का बेस भी कजान में ही है। जापान की टीम 19 जून को कोलंबिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ विश्व कप का आगाज करेगी। इसके बाद उसका सामना 24 जून को सेनेगल से और 28 जून को पोलैंड से होगा।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...