क्या राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों की किताब पढ़ेगी !

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 6:24 PM (IST)

जयपुर । क्या राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब को पढ़ेगी। यह चर्चा आजकल शासन सचिवालय के गलियारों में चल रही है।

शासन सचिवालय में गुरुवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख शासन सचिवों, शासन सचिवों और अन्य आईएएस अधिकारियों तक चिंतन शिविर नाम की यह किताब पहुंचाई जा चुकी है। लेकिन यह किताब किसने और किसके निर्देश पर पहुंचाई है, इस मामले पर कोई भी आलाधिकारी या कार्मिक विभाग का अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ है।

वहीं इस किताब के मुख्य पृष्ठ पर बताया गया है कि इस किताब में वर्ष 2003 से वर्ष 2011 तक नरेंद्र मोदी के मुख्य-मुख्य भाषणों का संग्रह है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे