टोडाभीम SDM जगदीश आर्य के खिलाफ प्रदर्शन जारी, MLA महर ने दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 4:29 PM (IST)

करौली। जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के कमालपुरा गांव में मंगलवार को आयोजित राजस्व शिविर में एसडीएम जगदीश आर्य द्वारा फरियादी के साथ मारपीट मामले में एसडीएम के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं होने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक घनश्याम महर के नेतृत्व में आज फिर 12 बजे बाद से उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में एसडीएम जगदीश आर्य का पुतला फूंककर नारे लगा विरोध जताया। उसके बाद विधायक घनश्याम मेहर एव दौसा के छात्र नेता नरेश मीणा के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकडों लोग और जनप्रतिनिधि कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचे और एसडीएम द्वारा की गई घटना के विरोध में कस्बे के व्यापारियों से बाजार बंद करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि कमालपुरा के राजस्व शिविर में एसडीएम द्वारा फरियादी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उसके बाद मामले को लेकर बुधवार को विधायक घनश्याम मेहर पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा प्रधान मुकेश मीणा के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों लोग और जनप्रतिनिधियों ने धरना दिया था और घटना केे खिलाफ विरोध जताया था।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

उसके बाद प्रशासन की पहल पर हिंडौन सिटी डीएसपी धरना दे रहे जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचे और प्रशासन द्वारा गुरुवार 11 बजे तक एसडीएम पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उसके बाद धरना समाप्त हो गया था। लेकिन एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर धरना फिर दुबारा से चालू किया और बाजारो को बन्द करवाये और दो दिन मे कार्यवाही की मांग की।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी