12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 10:14 AM (IST)

कहते है बारवी के बाद करियर ऑप्शन्स चूस करना बच्चों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है, जिससे बच्चों को 1 साल का गैप लेना पड़ता है और उनका वक़्त तैयारियां करने में बेकार हो जाता है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे करियर ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप बारवी के बाद अपने करियर में शामिल कर सकते है।

इन करियर ऑप्शन्स के बारे में जानने के लिए क्लिक कीजिए अगली स्लाइड पर...


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

कंपनी सेक्रेटरी

आजकल बड़ी से बड़ी कंपनी में कंपनी सेक्रेटरी को रखा जाता है, जिससे कैंडिडेट ऑफिस ड्यूटीज और रेसपॉन्सिबिल्टी सम्भालते है। अगर आपकी मैथ्स, एकाउंट्स और मैनेजमेंट नॉलेज अच्छी है तो कंपनी सेक्रेटरी बनने में कोई हर्ज नहीं है।

चार्टेड एकाउंटेंसी

करियर में चार्टेड अकाउंटेंट की प्रोफाइल को हाई प्रोफाइल माना जाता है, इस क्षेत्र में आपको टेक्निकल स्किल्स होना जरुरी नहीं है, लेकिन हां आपको क्रिटिकल कंडीशन को सम्भालना अच्छे से आना चाहिए। ये प्रोफेशन कहने को तो चैलेंजिंग होता है। अगर आपकी एकाउंटेंसी अच्छी है तो आप इस प्रोफाइल के लिए एक दम परफेक्ट है।इंतज़ार मत करें अगर आप कॉमर्स फील्ड से हैं तो, CA की चल रही वेकन्सी को ट्रैक करें और आगे बढे।

आर्म्ड फोर्सेज

अगर आप चाहे तो आप बारवी के बाद आर्मी, एयर फ़ोर्स व नेवी में भी जा सकते है। जो अपने जीवन में कुछ हटके करना चाहते है तो आपके लिए ये फील्ड सही रहेगी। इस फील्ड में जाने के लिए आपके पास लीडरशिप क्वालिटी, मोटिवेशन स्पिरिट, स्ट्रांग डिटेरमशन, इंटेलिजेंस, कंट्रोल ऑफ़ नर्वस, फिजिकल स्टैमिना होना जरुरी है। अगर आपके पास ये एबिलिटी है तो आप इस फील्ड में शत- प्रतिशत आगे बढ़ सकते है।

इंजीनियरिंग

आज बच्चों को अधिक इंजीनियरिंग फील्ड में देखा जा रहा है, जिसकी वजह से दिन पर दिन इंडस्ट्रियलाइजेशन, माडर्नाइजेशन बढ़ता जा रहा है।

फैशन टेक्नोलॉजी

फैशन ऐसी कला है जो आपको जमीन से आसमान तक उठा सकती है। अगर आपके अंदर अच्छा ख़ासा फैशन सेंस है तो आप फैशन टेक्नोलॉजी में भी अपना करियर बना सकती है और बन सकती है किसी भी सेलिब्रिटी की फैशन डिज़ाइनर। आज लड़कियां फैशन में ही करियर बनना अपनी बेहतरी समझती है।

होटल मैनेजमेंट

जैसे- जैसे भारत में टूरिज्म बढ़ता जा रहा है वैसे- वैसे आज होटल में वेकन्सी बढ़ती जा रही है। इस फील्ड में आप एक ब्राइट करियर बना सकते हैै। अगर आपके पास अच्छी खासी पर्सनालिटी है तो होटल मैनेजमेंट अपना अच्छा खासा करियर बना सकते है।

आईटी( इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)

आजकल बच्चे आईटी क्षेत्र की तरफ तेज़ी से बढ़ते जा रहे है, और आईटी के बच्चे आज अच्छा खासा करियर बनाए बैठे है। अगर आपको भी आईटी का चस्का चढ़ा हुआ है तो आप भी क्षेत्र में अच्छा ख़ासा करियर बना सकता है।