फीफा विश्व कप के पहले मैच में रूस के जीतने की भविष्यवाणी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 1:59 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्ग। यहां हेरिटेज म्यूजियम में मौजूद एचिलेस नामक बिल्ली ने गुरुवार से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप के पहले मैच में मेजबान रूस के जीतने की भविष्यवाणी की है। फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के पहले मैच में मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में मेजबान रूस का सामना सऊदी अरब से होगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यहां ओल्ड इम्पेरियल सारिस्ट कैपिटल के प्रेस सेंटर में रखी दो कटोरियों में से इस बिल्ली ने एक कटोरी को चुना जिसमें रूस की पर्ची थी। इसके बाद इस बिल्ली को रूस की टीम का लाल स्वेटर सौंपा गया और फिर इसे इसके मालिक एना कासाटकिना के सुपुर्द कर दिया गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी जानवर ने फीफा विश्व कप में जीत की भविष्यवाणी की है। इससे पहले ऑक्टोपस पॉल ने वर्ष 2010 के फीफा विश्व कप को लेकर भविष्यवाणियां की थीं जो काफी हद तक सही साबित हुई थीं। देखना होगा कि एचिलेस नामक इस बिल्ली की भविष्यवाणियां कितनी सही साबित होती हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शुरुआती मैच से पहले रूस पहुंचे प्रशंसक

मॉस्को।
रूस में गुरुवार को शुरू हो रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप का हिस्सा बनने के लिए दुनिया के कोने-कोने से दर्शक भारी मात्रा में बुधवार को यहां पहुंचे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विश्व कप का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच यहां लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा। मॉस्को में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के कारण त्योहार जैसा माहौल बना हुआ है। इस विश्व कप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टेडियम मॉस्को से सेंट पीटसबर्ग, कैलिनिंग्राड और सोचि तक फैला हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल 15 जुलाई को लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...