UTT : दूसरे सीजन की शुरुआत आज से, 6 टीमों में होगी टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 1:26 PM (IST)

पुणे। आज से एक तरफ जहां पूरे विश्व की निगाहें रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप पर लगी होंगी तो भारतीयों की नजरें अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) के दूसरे सीजन पर होगी। अचंत शरत कमल (वॉरियर्स), गनासेकरन साथियान (दबंग स्मैशर्स), लियाम पिचफोर्ड (फाल्कंस), साइमन गौझी (एमपावर्जी चैलेंजर्स), हरमीत देसाई (आरपी-एसजी मावेरिक्स) और जोआओ मोंटीरो (महाराष्ट्र युनाइटेड) छह टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौजूदा चैंपियन फाल्कंस लीग के दूसरे सीजन के पहले मैच में बेलवाडी इंडोर स्टेडियम में महाराष्ट्र युनाइटेड से भिडऩे के लिए तैयार है।

दोनों टीमें पुरुष एवं महिला वर्ग में तीन-तीन मैच खेलेगी और फिर इसके बाद एक मिश्रित युगल मैच भी खेला जाएगा। पुणे चरण का समापन 19 जून को होगा। इसके बाद अगला चरण दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 20 से 25 जून तक और फिर 26 जून से एक जुलाई तक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा।

पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें 29 जून को पहला सेमीफाइनल और दूसरे तथा तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। फाइनल एक जुलाई को होगा। लीग के दूसरे सीजन में 19 देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इनमें से 24 ओलम्पिक खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूएस ओपन में खेलने से मुझे लाभ होगा : टाइगर वुड्स

न्यूयॉर्क।
अमेरिका के दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने माना कि 2015 के बाद पहली बार यूएस ओपन में भाग लेने से उन्हें बहुत लाभ होगा। बीबीसी के अनुसार, वुड्स ने कुल तीन बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। हालांकि, अप्रैल 2017 में तीसरी बार उनकी पीठ का ऑपरेशन हुआ था। टाइगर वुड्स ने कहा, पिछले साल इस समय मुझे चलने के लिए कहा गया था। मुझे इतना आगे पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। मुझे इससे बहुत लाभ होगा क्योंकि मैं जिस स्थिति में था उससे यहां तक पहुंचना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। वुड्स ने अपनी आखिरी प्रमुख ट्रॉफी (यूएस ओपन) 2008 में जीती थी।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...