मर्सडीज कप : प्रजनेश गुनेश्वरन ने वर्ल्ड नंबर 23 शापोवालोव को हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 जून 2018, 12:32 PM (IST)

स्टुटगार्ट (जर्मनी)। भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेश्वरन ने यहां जारी टेनिस टूर्नामेंट मर्सडीज कप के पहले दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में 23वें पायदान पर मौजूद कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ईएसपीएन के अनुसार, सोमवार को एटीपी की रैंकिंग में 169वें पायदान पर पहुंचने वाले प्रजनेश अपना पहला वल्र्ड टूर इवेंट खेल रहे हैं।

प्रजनेश ने 19 वर्षीय शापोवालोव को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 7-6 (8-6), 2-6, 6-3 से शिकस्त दी। शापोवालोव की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल को मात दी थी। इस जीत के बाद प्रजनेश अब टूर्नामेंट के अगले दौर में अर्जेटीना के गुइदो पेला का सामना करेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अंतरराष्ट्रीय टेनिस में वापसी नहीं करेंगी बारतोली

पेरिस।
पूर्व विंबलडन चैंपियन फ्रांस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारियोन बारतोली ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस में अपनी वापसी के फैसले को वापस ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बारतोली ने यह फैसला अपने शीर्ष स्तर के खेल को पाने की कोशिश में हुए कम वजन और चोट के कारण लिया है। 2013 में विंबलडन जीतने वाली बारतोली ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वे अंतरराष्ट्रीय टेनिस में वापसी करेंगी। बारतोली ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि दुर्भाग्यवश मुझे अपनी वापसी के फैसले को वापस लेना होगा।

मैंने अपने शीर्ष स्तर खेल के पाने की कोशिश में जो अभ्यास किया उससे मेरी दाहिने कोहनी में दर्द शुरू हो गया है। उन्होंने लिखा, मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। मैं अब नई पेशेवर योजनाओं पर ध्यान दूंगी। उन्होंने मार्च में खेले गए मियामी ओपन में वापसी की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने इसे फिर ग्रीष्म काल से शुरू होने वाले अमेरिकी हार्ड कोर्ट सीजन तक के लिए टाल दिया था।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...