शिमला के कुफरी में सबसे ज्यादा बारिश, मौसम रहा मेहरबान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 11:21 PM (IST)

शिमला। पिछले 10 दिन में शिमला के कुफरी इलाके में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं बारिश होने से प्राकृतिक जल स्रोत भी फिर से लबालब होने लगे हैं।
आपको बता दें कि इस माह में प्रदेश में सामान्य से 57 प्रतिशत बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार अब तक 33.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि यह 21.3 एमएम होनी चाहिए थी। अधिक बारिश होने से अब जलसंकट से राहत मिल सकेगी। 10 दिन में शिमला के कुफरी में 91 एमएम बारिश हुई, उधर हमीरपुर और सिरमौर में भी अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है और मौसम भी खराब रहने की आशंका है। आने वाले दिनों में शिमला का मौसम सुहाना रहेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे