कोटा: सभी आयुर्वेद औषधालय बने स्थायी योग प्रशिक्षण केन्द्र

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 8:54 PM (IST)

कोटा। आयुर्वेद विभाग ने चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आरएसी ग्राउण्ड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी औषधालयों पर स्थायी योग प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किये हैं।

आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि औषधालयों पर खोले गये इन स्थायी योग प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रातः 6.30 से 8 बजे तक निशुल्क योग कक्षाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगन्तुकों को इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है। इस दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर योग के महत्व और विभिन्न आसनों एवं व्यायाम करने की विधियों का अभ्यास करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे न्याय आपके द्वार शिविरों में आये हुये फरियादियों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग द्वारा घर-घर जाकर भी आम नागरिकों को भी इस कार्यक्रम भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे