गिलक्रिस्ट ने कहा, अगर ऑस्ट्रेलिया को फिर टॉप पर आना है तो...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 5:31 PM (IST)

लंदन। हाल ही में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया ने काफी कुछ देखा। बीते दिनों जो हुआ उससे पूरा देश एक तरह से हैरान था, लेकिन पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि एक बार जब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगी तो सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाएगा। उस विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को पहली बार मैदान पर उतरेगी। वह यहां द ओवल पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी।

बीबीसी ने गिलक्रिस्ट के हवाले से लिखा है, वो विश्वास जो खो चुका है, उसे दोबारा पाने के प्रयास में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज पहला कदम है। इसमें कोई शक नहीं है कि जो हुआ उसके लिए खिलाड़ी जिम्मेदार थे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इस टीम को उस विवाद से निकलने में परेशानी तो आएगी लेकिन समय के साथ सब ठीक हो जाएगा।

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, अगले 12 महीनों में इस टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। न सिर्फ दर्शकों, प्रशंसकों का विश्वास जीतने में बल्कि खिलाडिय़ों को बनाने में भी। इसमें काफी चुनौतियां आने वाली हैं। गिलक्रिस्ट ने माना है कि यह टीम के लिए सही समय नहीं है और ऐसे में टीम के सीनियर खिलाडिय़ों को आगे आना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, अगर टीम को वापस शीर्ष पर वापस आना है तो कप्तान, सीनियर खिलाडिय़ों को आगे आना होगा। उम्मीद है कि हम दोबारा पुरानी स्थिति को पा सकेंगे और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर 12-12 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया गया था, जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्राफ्ट पर नौ महीनों का प्रतिंबध लगाया गया था। कुछ दिनों बाद कोच डैरेन लैहमन ने भी टीम के मुख्च कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। टिम पेन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था जबकि जस्टिन लेंगर को टीम के नए मुख्य कोच के पद पर बैठाया गया है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी