न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हेडली को कैंसर, सफल रहा ऑपरेशन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 5:18 PM (IST)

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली आंत में कैंसर से पीडि़त हैं। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हेडली की पत्नी डायना हेडली के हवाले से बताया कि एक ट्यूमर को निकालने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है।

क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि उन्हें कैंसर के बारे में तब पता चला जब उन्होंने पिछले महीने अपना रूटीन चेकअप कराया। उनका ऑपरेशन सफल रहा और अब वे इससे उबर रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज व बाएं हाथ के बल्लेबाज 66 साल के हेडली न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटरों में गिने जाते हैं।

1980 के दशक में वे इमरान खान, इयान बॉथम और कपिल देव जैसे बड़े नामों की तरह ही हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में टीम शामिल थे। हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 22.29 के औसत से 431 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं जो कि उनके संन्यास के समय एक विश्व रिकॉर्ड था। उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में 27.16 के औसत से 3124 रन भी बनाए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हेडली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रन देकर सात विकेट झटके थे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे। वर्ष 1990 में अपने आखिरी इंग्लैंड दौरे पर हेडली को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया था। हेडली पिछले कुछ सालों से कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी