राजस्व लोक अदालत अभियान में गुरुवार को 16 शिविर लगेंगे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 5:15 PM (IST)

जयपुर। जयपुर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में गुरूवार, 14 जून को 16 शिविर आयोजित होंगे।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि गुरूवार को आमेर में ग्राम पंचायत आकेडा डूंगर के लिए अटल सेवा केन्द्र, आकेडा डूंगर, बस्सी में ग्राम पंचायत कूथवाडा खुर्द के लिये राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, कूथाला खुर्द, चाकसू के ग्राम टूटोंली के लिए अटल सेवा केन्द्र, टूटोंली, फागी में ग्राम पंचायत मोहनपुरा, पृथ्वीसिंह के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोहनपुरा तथा दूदू में ग्राम पंचायत बोराज के लिए अटल सेवा केन्द्र, बोराज पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन होगा।

फुलेरा में ग्राम पंचायत श्रीरामपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र, श्रीरामपुरा, किशनगढ़ रेनवाल में ग्राम पंचायत अणतपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र, अणतपुरा, चौमू में ग्राम पंचायत अणतपुरा चि. के लिए अटल सेवा केन्द्र, अणतपुरा चि., जमवारामगढ़ में ग्राम पंचायत लांगडियावास के लिए अटल सेवा केन्द्र, लांगडियावास, शाहपुरा में ग्राम पंचायत छारसा के लिए अटल सेवा केन्द्र, छारसा, विराटनगर में ग्राम पंचायत नवरंगपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र, नवरंगपुरा तथा कोटपूतली में ग्राम पंचायत भांकरी के लिए अटल सेवा केन्द्र, भांकरी तथा ग्राम पंचायत पनियाला के लिए अटल सेवा केन्द्र, पनियाला में शिविर होगा।

जयपुर तहसील में नियमित वाद कोर्ट कैम्प कमरा नं. 20 कलेक्टेªट पर आयोजित होगा। सांगानेर में नियमित वाद के लिए न्यायालय उपखण्ड अधिकारी, रामसिंहपुरा, सांगानेर में सुनवाई होगी तथा नियमित वाद व ग्राम लूणियावास के प्रकरण के लिए कमरा नं. 48 कलेक्टेªट में कोर्ट कैम्प लगेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे