SDM के खिलाफ कार्यवाही की मांग, विधायक घनश्याम मेहर ने धरना दिया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 2:48 PM (IST)

करौली। जिले के टोडाभीम उपजिला कलेक्टर जगदीश आर्य द्वारा एक फरियादी के साथ मारपीट करने का मामला अब तूल पकडने लगा है। मामले को लेकर बुधवार को टोडाभीम विधायक व कांग्रेस नेता घनश्याम मेहर एवं पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान लोगों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हो गई। वहीं पीडित की ओर से एसडीएम के खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी भी पेश की गई है।
ज्ञात रहे कि मंगलवार को कमलापुरा गांव में न्याय आपके द्वारा शिविर के दौरान कमलापुरा गांव निवासी प्रकाश मीणा आम रास्ते में गंदगी व अतिक्रमण की शिकायत को लेकर गया तथा कार्यवाही की मांग की। इस पर एसडीएम विफर गए तथा ताब में आकर प्रकाश की गर्दन पकड ली और मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद एसडीएम ने प्रकाश को नीचे गिरा दिया और उसकी गर्दन पर पैर रख दिया। कर्मचारियों ने भी प्रकाश से मारपीट की। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया लेकिन मामला बढता देख रात को जमानत पर रिहा भी कर दिया। पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद भीड में से एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो की वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

घटना पर ग्रामीणों ने कडा विरोध कर एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को लोगों की भीड एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित हो गई और सरकार व एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने एसडीएम कार्यालय से भीड को हटाया तो ग्रामीणों से धक्का मुक्की हो गई। जिसके बाद लोग एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। वही मामले को लेकर जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी