सीएम वसुंधरा राजे और भाजपा नेताओं के साथ शाह की बैठक आज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 11:56 AM (IST)

जयपुर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दस से अधिक नेताओं के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगी। भाजपा के राजस्थान प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित गंभीर मुद्दों पर चर्चा' की पुष्टि की।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रिक्त पद के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा की प्रदेश इकाई को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की भी प्रबल संभावना है।

उन्होंने कहा, "शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी के कामकाज और चुनौतियों जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।"

अशोक परनामी के 16 अप्रैल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य और केंद्र नेतृत्व में किसी नेता के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।

कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नाम को वसुंधरा राजे ने स्वीकार नहीं किया और उनकी पसंद को केंद्र से स्वीकृति नहीं मिली।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में वसुंधरा के अलावा वरिष्ठ नेता अर्जुन मेघवाल, ओम माथुर, भूपेंद्र यादव, राज्य के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री अरुण चतुर्वेदी व अन्य के शामिल होने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे